Q21.उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए अंतरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए?

Ans-स्प्रिंग घड़ी

Q22.सेकंड पेण्डुलम का आवर्तकाल क्या होता है?

Ans-2 सेकण्ड

Q23.तारे किस कारण टिमटिमाते हैं?

Ans-अपवर्तन के कारण

Q24.ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं?

Ans-उपधातु

Q25.किस रंग की तरंग दैधर्य सबसे कम होती है?

Ans-बैगनी

Q26.लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है?

Ans-डायोप्टर

Q27.मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

Ans-केवल संवहन

Q28.चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है?

Ans-पलायन वेग

Q29.क्यूरी किसकी इकाई का नाम है?

Ans-रेडियोएक्टिव धर्मिता

Q30.मनुष्य के शरीर का ताप होता है?

Ans-37 डिग्री सेल्सियस

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles