Q11.पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है?

Ans-शारीरिक

12.वह धातु जो अम्ल और क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है?

Ans-जिंक

Q13.पानी का घनत्व अधिकतम होता है?

Ans-4 डिग्री सेल्सियस

Q14.केल्विन तापमापी में बर्फ का गलनांक होता है?

Ans- -0 डिग्री K

Q15.सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?

Ans-हिरण

Q16.वनस्पति विज्ञानं के जनक कौन हैं?

Ans-थियोफ्रेस्टस

Q17.वेन्चुरीमीटर से क्या ज्ञात करते हैं?

Ans-जल के प्रवाह की दर

Q18.कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है?

Ans-इंजन को ठंडा रखना

Q19.कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं?

Ans-पृष्ठ तनाव के कारण

Q20.एक ही प्रकार के परमाणुओं से बना पदार्थ कहलाता है?

Ans-तत्व

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles