General Knowledge Questions & Answer in Hindi 2017


Q1.प्रधान मंत्री मुद्रा योजना किस वर्ष शुरू की गयी?
Ans-8 अप्रैल 2015

Q2.हिंदी में डी.लिट. की उपाधि प्राप्त करने वाले विश्व के प्रथम व्यक्ति थे?
Ans-डॉ॰ पीताम्बरदत्त बड़थ्वाल

Q3.गुप्त शासकों की सरकारी भाषा क्या थी?
Ans-प्राकृत

Q4.कश्मीर पर लगभग 50 वर्षों तक शासन करने वाली रानी दिद्दा किस वंश की थी?
Ans-उत्पल वंश

Q5.हैस्को (HESCO) की स्थापना 1979 में पद्म श्री अनिल जोशी ने की थी इसका बृस्तृत नाम है? Ans-हिमालयन पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन (Himalayan Environmental Studies & Conservation Organization)

Q6.ओलम्पिक के बाद सबसे बड़ा खेलो उत्सव राष्ट्र मंडल खेल है जिसकी शुरुआत 1930 में हिमलटन,कनाडा से हुई भारत ने सर्वपर्थम इसमें भाग कब लिया?
Ans-1934

Q7.द वॉइस ऑफ़ हार्ट बुक के लेखक हैं?
Ans-मृनालिनी साराबाई

Q8.सर्वपर्थम लोकसभा अध्यक्ष जिनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया उनका नाम है?
Ans-मावलिकर

Q9.नाइचो गुप्तचर एजेंसी किस देश की है?
Ans-जापान

Q10.समानता,स्वतंत्रता,बंधुत्व का नारा किस देश की राज्य क्रांती से सम्बन्धित है?
Ans-फ्रांस

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles